Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random
[sidebar_left]

दादा की प्रतिमा के पास से हटे शराब दुकान,मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ ने चलाई मुहीम।

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ के बैनर तले पूरे खंडवा क्षेत्र में तदादा की प्रतिमा के पास से हटे शराब दुकानहसील ब्लाक स्तर पर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान




खंडवा। मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाये वीर अनेक। आजादी के आंदोलन के समय देशवासियों में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी  का  प्रतिमा स्थल शराबियों का अड्डा बन  गया है।
 इसको लेकर मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार साथियों ने कई बार प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया ज्ञापन दिया लेकिन जिला प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया
मध्य प्रदेश मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने बताया कि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी दादा की
  प्रतिमा के समीप संचालित देसी शराब दुकान को हटाने की पूरजोर तरीके से जिला प्रशासन से मांग करता है । आने वाले समय में मध्य प्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ  तहसीलें ब्लॉक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने जा रहा है  इस हस्ताक्षर अभियान  स्कूल कॉलेज  समाज सेवी संस्थाएं  एनजीओ पत्रकार साथी एक साथ पूरे जिले में करेंगे पूर्व में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट में भी मध्य प्रदेश मीडिया संघ को आश्वासन दिया था कि चुनाव के निर्वाचन के बाद आचार संहिता हटते ही प्रतिमा के पास से शराब दुकान हटाई जाएंगी साथ ही पत्रकार भवन और पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के नाम से जिले में भव्य वाचनालय भी बनाया जाए इसको लेकर प्रभारी मंत्री से भी चर्चा की जाएगी जिला प्रशासन जल्दी ही दादा की प्रतिमा के पास से शराब दुकान हटाए नहीं तो आने वाले दिनों में पत्रकार उग्र आंदोलन करेंगे। पत्रकारिता के पुरोधा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा उनके  प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये शहर के मुख्य मार्ग पर स्थापित की गई थी। आज वही प्रतिमा शराबियों के चलते उनके अपमान का स्थान बनती जा रही हैं।
दादा की प्रतिमा के पास से हटे शराब दुकान,मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ ने चलाई मुहीम। Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez on 12:10 am Rating: 5

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.