Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random
[sidebar_left]

डॉक्टर ने रुपए के लालच में किया ऑपरेशन, मौत होने पर डेथ बॉडी को किया रेफर!

Updated: March 3, 2017, 4:48 PM IST
   
मध्य प्रदेश के बैतूल के सरकारी अस्पतालों में गलत इलाज से मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. आरोप है कि बीएमओ ने रुपए के लालच में जरूरी सुविधाएं नहीं होने के बावजूद महिला का ऑपरेशन कर दिया, जिसकी ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से मौत हो गई.
मामला बैतूल की शाहपुर तहसील का है. जहां गुरुवार की शाम शाहपुर बीएमओ डॉ. संजीत अहिरवार ने अशलेषा की बच्चेदानी का मेजर ऑपरेशन कर डाला जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह के ऑपरेशन की अनुमति नहीं है. यहां ना तो लाइफ सपोर्ट यूनिट है और ना ही एक्सपर्ट स्टाफ . लेकिन फिर भी अशलेषा का ऑपरेशन हुआ और कुछ ही देर बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसकी मौत हो गई .
महिला की मौत से घबराए बीएमओ ने कथित तौर पर उसके शव को ही रेफर करने का ड्रामा किया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने महिला के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर एक घंटे तक चक्काजाम किया. आखिरकार प्रशासन ने तत्काल बीएम ओ को पद से हटाकर जांच शुरु करने का आदेश दिया है. वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच शुरु की है.
काफी देर चले हंगामे के बाद सीएमएचओ डॉ.प्रदीप मोजेज मौके पर पहुंचे.उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर शाहपुर बी एम ओ डॉ.संजीत अहिरवार को तत्काल पद से हटा दिया गया.
पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी मदद दी गई. कलेक्टर ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.वहीं महिला के शव का पीएम भी तीन डॉक्टरों की टीम ने किया है.
डॉक्टर ने रुपए के लालच में किया ऑपरेशन, मौत होने पर डेथ बॉडी को किया रेफर! Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez on 6:44 am Rating: 5

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.