Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random
[sidebar_left]

प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर आयशा टाकिया ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई
ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया आजमी ने सोशल मीडिया पर उनके प्लास्टिक सर्जरी कराए जाने के संबंध में उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें उनके होंठ सूजे हुए नजर आ रहे हैं। आयशा एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उनके सूजे हुए होठों और गालों को देखकर लोग हैरान रह गए। आयशा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस बारे में सफाई पेश की।

आयशा ने इस संबंध में जवाबी पलटवार करते हुए शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी एक क्रिप्टिक (चेहरा थोड़ा छिपा हुआ) तस्वीर जारी करते हुए लिखा, 'आप दुनिया में पका हुआ रसीला आडू बन सकते हैं और अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उस पके आडू से नफरत करते हैं।' उन्होंने बाद में एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों की परवाह नहीं करनी चाहिए।
प्लास्टिक सर्जरी की खबरों पर आयशा टाकिया ने तोड़ी चुप्पी Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez on 6:42 am Rating: 5

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.