काले घेरों से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
डार्क सर्कल आजकल बहुत आम समस्या हो गई हैं, ऐसा दो कारणों से होता है एक आई स्ट्रेस का बढ़ना दूसरा हम भारतीयों की आंखों की बनावट ऐसी है जिसके कारण वह डार्क लगती है। जो चीज भी डीप में होती है वह डार्क ही लगती है। इसके अलावा आंखों के आसपास की त्वचा अन्य जगहों के मुकाबले पतली होती है। इसलिए आंखों के आस-पास ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। डार्क सर्कल की समस्या से बचने के लिए अपने आहार में गाजर, चुकंदर को शामिल करें। आंखों के पास विटामिन के या विटामिन सी युक्त क्रीम लगाएं। इसके अलावा अपने आंखों के आस-पास खीरे और बर्फ को लगाएं। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान है और इससे छुटकारा पाने के उपायों की खोज कर रही हैं तो काया स्किन क्लिनिक की एक्सपर्ट डॉक्टर हेमा पन्त से डार्क सर्कल से बचने के घरेलू नुस्खों के बारे में
काले घेरों से निजात पाने के घरेलू नुस्खे
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
12:15 pm
Rating:
