भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होगी टाटा सफारी स्टॉर्म 4x4
टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर भारतीय आर्म फोर्स के साथ करार साइन कर लिया है। इस करार के अनुसार टाटा 3,192 यूनिट सफारी स्ट्रॉम 4x4 कारें भारतीय आर्म फोर्स को उपलब्ध कराएगी। पिछले एक साल से इस समझौते को लेकर तैयारियां चल रही थी। इस करार के लिए टाटा को महिंद्रा की एसयूवी स्कॉर्पियो से कड़ा मुकाबला करना पड़ा।
डिफेंस ने इस कार को जीएस 800 कैटोगरी के तौर पर सेना में शामिल करने का फैसला किया है। ये कार जनरल सर्विस के लिए इस्तेमाल में लायी जाएगी, जो एयरकंडिशन और 800 किग्रा वजन को भी ढो सके। सेना के लिए तैयार की जा रही स्टॉर्म मौजूदा सफारी स्टॉर्म से अलग होगी।
आर्मी जीएस500 कैरोगरी के वाहन को हटाना चाहती थी, जिसके लिए उसने सफारी का चुनाव किया है। सेना की जीएस500 कैटोगरी की कार में मारूति की जीपसी शामिल है। नई स्टॉर्म में अपग्रेडेड ड्राइवट्रेन और मजबूत सस्पेंशन होंगे। इसे पहले 2015 में टाटा मोटर्स को सेना द्वारा 900 करोड़ रुपये के मोबिलिटी ट्रक का ऑर्डर भी मिला था। इस ऑर्डर के अनुसार टाटा को सेना को 1,239 मोबिलिटी 6x6 मल्टी एक्सेल ट्रक देने थे।
आर्मी जीएस500 कैरोगरी के वाहन को हटाना चाहती थी, जिसके लिए उसने सफारी का चुनाव किया है। सेना की जीएस500 कैटोगरी की कार में मारूति की जीपसी शामिल है। नई स्टॉर्म में अपग्रेडेड ड्राइवट्रेन और मजबूत सस्पेंशन होंगे। इसे पहले 2015 में टाटा मोटर्स को सेना द्वारा 900 करोड़ रुपये के मोबिलिटी ट्रक का ऑर्डर भी मिला था। इस ऑर्डर के अनुसार टाटा को सेना को 1,239 मोबिलिटी 6x6 मल्टी एक्सेल ट्रक देने थे।
साभार अमर उजाला
भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होगी टाटा सफारी स्टॉर्म 4x4
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
1:41 pm
Rating:
