कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' की तीसरे चरण की शूटिंग शुरू की
मुंबई
अपनी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' के लिए मेहनत कर रहे कमीडियन और टीवी स्टार कपिल शर्मा ने फिल्म के तीसरे चरण की शूटिंग शूरू कर दी है। कपिल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कपिल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'सुप्रभात! नया दिन, नई आशा, तीसरा चरण। 'फिरंगी'।
कपिल इस फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं। कपिल (35) इस फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी को लेकर कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। कपिल ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' को जीतकर लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बॉलिवुड में 2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के जरिए कदम रखा।
अपनी दूसरी फिल्म 'फिरंगी' के लिए मेहनत कर रहे कमीडियन और टीवी स्टार कपिल शर्मा ने फिल्म के तीसरे चरण की शूटिंग शूरू कर दी है। कपिल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कपिल ने शनिवार को ट्वीट किया, 'सुप्रभात! नया दिन, नई आशा, तीसरा चरण। 'फिरंगी'।
कपिल इस फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं। कपिल (35) इस फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी को लेकर कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजर रहे हैं। कपिल ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' को जीतकर लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बॉलिवुड में 2015 में आई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के जरिए कदम रखा।
कपिल शर्मा ने 'फिरंगी' की तीसरे चरण की शूटिंग शुरू की
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
6:39 am
Rating:
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
6:39 am
Rating:
