जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन
भोपाल : शनिवार, फरवरी 25, 2017, 18:14 IST
जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम बेहरूका में सवा करोड़ रूपये लागत की सड़क के निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया। सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद भी उपस्थित थे। सड़क के बन जाने से ग्राम बेहरूका से दतिया की दूरी पाँच किलोमीटर से घटकर आधी हो जाएगी।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं। दतिया जिले में सड़क के साथ ही पानी और बिजली से संबंधित व्यवस्थाएँ बेहतर बनाने के ठोस प्रयास हुए हैं। आज नव विकसित सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम में मण्डी उपाध्यक्ष श्री धीरू दांगी और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दतिया के यात्री हज उमरा के लिए हुए रवाना
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया स्टेशन पहुँचकर हज उमरा के लिए जाने वाले दतिया के यात्रियों को रवाना किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने यात्रियों को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दीं। यात्रियों में श्री हाजी बाबू खान सहित 29 यात्री शामिल हैं।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
6:54 am
Rating:
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
6:54 am
Rating:
