Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random
[sidebar_left]

अगले साल से B Com के लिए देना होगा एंट्रेस टेस्‍ट

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में अगले साल से कुछ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्‍ट देना पड़ सकता है. कहा जा रहा है कि ये नियम सबसे पहले बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए लागू होगा.
फिलहाल डीयू में केवल पीजी काेर्सेज और प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए ही एंट्रेस टेस्‍ट लिया जाता रहा है. लेकिन अब नए नियम के तहत पहले कक्षा 12वीं में आए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार होगी और फिर छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी.

अब रेडियो और व्हाट्सएप पर मिलेंगे डीयू के अपडेट
डीयू में एडमिशन कमेटी के सदस्‍य डॉक्‍टर मनोज खन्‍ना ने इकनॉमिक टाइम्‍स से कहा है, 'उम्‍मीद है कि हम कॉमर्स में एडमिशन के लिए इसे शुरू कर देंगे. हम दूसरे विषयों में भी इस प्रक्रिया के तहत एडमिशन देने की योजना बना रहे हैं.'
डीयू से जुड़ेंगे दो बड़े मेडिकल कॉलेज, स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म के तीन सेंटरों को भी मिली हरी झंडी
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी इस आशय में CBSE से भी संपर्क कर रही है क्‍योंकि सीबीएसई इस तरह के राष्‍ट्रीय स्‍तर के एग्‍जाम आयोजित करती है.
अगले साल से B Com के लिए देना होगा एंट्रेस टेस्‍ट Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez on 6:02 am Rating: 5

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.