30 हज़ार रुपये से भरा पर्स चार्ली ने किया मालिक के सुपुर्द
थाना कोतवाली की चार्ली 2-2 में लगे आरक्षक 986 धर्मेंद्र रघुवंशी व आरक्षक 2775 नवेंद्र श्रीवास्तव को इलाके में भ्रमण के दौरान आज दोपहर पीरगेट के पास सड़क पर एक पर्स पड़ा मिला, जिसे चार्ली द्वारा उठाकर देखा गया, जिसमें 100, 500 व 2000 के नोट समेत कुल 30 हजार रुपये रखे हुए थे।
चार्ली ईमानदारी व मानवीयता का परिचय देते हुए पर्स मालिक की तलाश करने लगी। करीब डेढ़ घण्टे तक तलाश करने के बाद बाजार में ही पर्स मालिक पर्स तलाशते हुए मिला, जो कि दिव्यांग है, जिसने पूछताछ में बताया कि मेरा नाम खातून है। मैं भोपाल स्टेशन पर 6 नम्बर प्लेटफार्म के पास रहता हूँ एवं चौराहों पर खेल-खिलौने बेचता हूँ। मैं आज सामान खरीदने बाजार आया था, पर्स थैली में रखा हुआ था, सामान निकालते समय पर्स कहीं गिर गया था, जिसमें करीब 30 हजार रुपये रखे हुए थे।
पुलिसकर्मियों द्वारा खातून को थाना ले जाकर रूपयों से भरा पर्स सकुशल सुपुर्द किया गया।
आरक्षक नावेंद्र श्रीवास्तव 7049106395
चार्ली ईमानदारी व मानवीयता का परिचय देते हुए पर्स मालिक की तलाश करने लगी। करीब डेढ़ घण्टे तक तलाश करने के बाद बाजार में ही पर्स मालिक पर्स तलाशते हुए मिला, जो कि दिव्यांग है, जिसने पूछताछ में बताया कि मेरा नाम खातून है। मैं भोपाल स्टेशन पर 6 नम्बर प्लेटफार्म के पास रहता हूँ एवं चौराहों पर खेल-खिलौने बेचता हूँ। मैं आज सामान खरीदने बाजार आया था, पर्स थैली में रखा हुआ था, सामान निकालते समय पर्स कहीं गिर गया था, जिसमें करीब 30 हजार रुपये रखे हुए थे।
पुलिसकर्मियों द्वारा खातून को थाना ले जाकर रूपयों से भरा पर्स सकुशल सुपुर्द किया गया।
आरक्षक नावेंद्र श्रीवास्तव 7049106395
30 हज़ार रुपये से भरा पर्स चार्ली ने किया मालिक के सुपुर्द
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
11:25 am
Rating:
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
11:25 am
Rating:
