मुहर्रम के मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर कर किया ईमाम हुसैन की याद में रक्तदान
Saamana न्यूज़ नेटवर्क
Bhopal : सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर कर किया ईमाम हुसैन की याद में रक्तदान ।आज भोपाल में मुहर्रम के मौके पर अंजुमन गुलामाने मोहम्मद की तरफ से इमाम हुसैन की याद मे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिस तरह इमाम हुसैन ने अपनी शहादत देकर इंसानियत को जिंदा रखा आज उसी तरह सभी धर्मों वा सभी वर्गों के लोगों ने इस नेक काम के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इमाम हुसैन को ब्लड डोनेशन कर के श्रद्धांजलि दी । कुल मिला कर 55 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जो अपने आप मे बड़ी बात है..इस बल्ड डोनेशन में शामिल हुए मोहसिन नक़वी ' सैयद आबिद हुसैन , अनवर पठान गुड्डू करीम व शाकिर सहित कई लोगो ने ब्लड डोनेट किया।
मुहर्रम के मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर कर किया ईमाम हुसैन की याद में रक्तदान
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
10:52 am
Rating:
Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez
on
10:52 am
Rating:
