Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random
[sidebar_left]

मुंहासों के लिए घरेलू नुस्खे

मुंहासों की समस्‍या आपको परेशान कर सकती है, इसके उपचार के लिए दवाओं की बजाय घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग अधिक फायदेमंद होता है, क्‍योंकि इसका साइड-इफेक्‍ट नहीं होता। मुंहासों के लिए फ्रिज से कुछ अंगूर निकालकर ग्रैब करें, दो से तीन अंगूर को आधा काटकर अपने चेहरे और गले पर रगड़ें, कुछ देर बाद ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें। खीरे का फेसपैक भी लगा सकते हैं, इसके लिए एक खीरा लें और उसे अच्छी तरह मसल दें। अब इसमें पानी और एक चम्मच चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, चेहरे पर इसे अच्छी तरह लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। मुंहासों के लिए शहद का मास्‍क भी प्रयोग कर सकते हैं। शहद का मास्क चेहरे पर लगाने से पहले गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें जिससे की चेहरे के रोम छिद्र खुल जाएंगे।
मुंहासों के लिए घरेलू नुस्खे Reviewed by Editor :- Abdul Hafeez on 11:55 am Rating: 5

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.